February 5, 2025

आ. सं.

कानपुर। प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए आयोजित की गयी टीम की चयन प्रक्रिया में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वबविद्यालय के खेल विभाग को गौरावान्वित कर दिया है। कानपुर नगर की चुनी गयी टीम में बीपीएस की पढायी कर रहे 4 छात्रों का चयन किया गया है।कानपुर  की घोषित बास्केटबाल की टीम 23 से 26 जनवरी तक गोरखपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शिरकत करेगी। कानपुर बास्केट बाल एसोसिएशन के सचिव वीरेन्द्र  विक्रम सिंह के अनुसार विश्वविद्यालय के बीपीएस के छात्र अमित,शौर्य, धनंजय ,यशजीत का चयन  प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम में हुआ है। उन्होंजने बताया कि  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। और कहा कि छात्रों की मेहनत और समर्पण की   अच्छेखिलाड़ी के रूप में विकसित करेगी। और क्रीड़ा सचिव डॉ प्रभाकर पांडेय,बास्केटबॉल कोच शोभित दीक्षित ने  भी सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *