
संवाददाता
कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र में बिजली के तारो की चोरी का मामला सामने आया है। उमरा रसूलपुर से मोहम्मदपुर नर्वल गांव के बीच चोरों ने 13 बिजली के खंभों से तार काट लिए। पुलिस ने गश्त के दौरान चोरों को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की।
चोर रात के समय बिजली के तारों को काटकर अपनी बाइक पर लोड कर रहे थे। पुलिस की गाड़ी देखते ही चोर तार समेत भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो चोर दो बाइके छोड़कर फरार हो गए।
साढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह के अनुसार पुलिस ने मौके से बरामद बाइको के आधार पर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।