
संवाददाता
कानपुर। खुफिया एजेंसी ने देशभर के शिक्षण संस्थानों को लेकर सरकार को एक रिपोर्ट दी है, जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी समूह उच्च शिक्षण संस्थानों को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने देशभर के कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेजकर सुरक्षा व्यवस्था के ठोस इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय समेत कानपुर के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि सिक्योरिटी इंचार्ज ने सुरक्षा को लेकर एक बैठक की हैं। किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा सकता है। इसके बारे में चर्चा की गई। हालांकि सुरक्षा के लिए क्या-क्या इंतजाम किए जाएंगे ये बताने से उन्होंने इंकार कर दिया हैं।
प्रो. विनय कुमार पाठक ने साफ निर्देश दिए हैं कि हर किसी व्यक्ति पर खास नजर रखी जाए। चाहे वो कैंपस का कोई विद्यार्थी हो या फिर कोई बाहरी व्यक्ति। कैंपस के अंदर सिक्योरिटी के साथ-साथ सादी वर्दी में भी सुरक्षा गार्डों को लगाया जाए।
चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भी हर गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही गई हैं। कुलपति प्रो. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कैंपस के अंदर आने के जितने भी रास्ते है सभी में सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सभी को और सतर्क किया जाएगा। सुरक्षा को और कितना मजबूत कर सकते है, इसको लेकर सुरक्षा गार्डों और प्रोफेसरों के साथ बैठक करके पूरा मैप तैयार करेंगे ताकि कैंपस के अंदर आने वाले हर एक व्यक्ति पर नजर रखी जा सकी।