July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
गोविंदनगर स्थित सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग कर उन्हें डराने और फोन पर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाश अभी भी कारोबारी को धमका रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कारोबारी के घर के बाहर सुरक्षा कर्मी को लगा दिया है।
घटना के दूसरे दिन भी शातिरों के दो धमकी भरे कॉल आए। शातिरों ने कहा कि मेरे रुपयों का इंतजाम हुआ या नहीं। घटना के बाद कारोबारी ने दुकान जाना बंद कर दिया है। पुलिस ने भी उसे एहतियात के चलते लोगों से मिलने जुलने से मना कर दिया है।
साथ ही उससे बुधवार को दोपहर 12 बजे तक का समय मांगा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शातिरों को ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
इस मामले में मोबाइल नम्बर को ट्रेस करते हुए पुलिस उन्नाव पहुंची और वहां पर सिम होल्डर तक पहुंच गई। उससे पूछताछ में बताया कि मोबाइल इलाके की एक दुकान में रिपेयरिंग के लिए डाला था। पुलिस दुकान पहुंची तो दुकान संचालक ने दुकान से सिम चोरी हो जाने की बात बताई। हालांकि पुलिस दोनों को उठाकर थाने लाई है औऱ उनसे पूछताछ की जा रही है।
गोविंदनगर क्यू ब्लॉक निवासी अनिल कुमार गुप्ता की बिल्हौर में सर्राफा की दुकान है। वो मंगलवार, शुक्रवार, रविवार बाजार के दिन दुकान जाते हैं। रविवार रात वहां से लौटते वक्त बाइक सवार दो बदमाश पीछा करते हुए उनके घर तक जा पहुंचे। अनिल जैसे ही कार खड़ी कर अपनी डिग्गी से सामान निकालने चले, बदमाशों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया था।
इससे पहले अनिल को दो बार कॉल किया था, जबकि फायर के बाद फिर कॉल किया और कहा कि धमाका हमने कराया है..जिंदा रहना है तो 50 लाख रुपये दे दो। अनिल के मुताबिक, सोमवार को भी बदमाशों ने दो बार फोन किया था। उन्होंने पूछा, गुड्डू रुपयों का इंतजाम हुआ या नहीं। बदमाश जिस तरह से गुड्डू नाम ले रहे थे, उससे अंदेशा है कि किसी परिचित ने ही बदमाशों को लगाया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि सोमवार के बाद कोई कॉल नहीं आई है।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बदमाश उन्नाव के ही हैं, टीमें वहां डेरा डाले हुए हैं। उम्मीद है जल्द सफलता मिल जाएगी।
कारोबारी के घर पर 24 घंटे पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। उनके यहां आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही परिवार वालों की सहमति के बाद ही घर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं, कारोबारी के घर के सामने से होकर गुजरने वाले संदिग्धों पर भी पुलिस विशेष नजर बनाए हुए है। घर के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से लेकर जाजमऊ के गंगा पुल तक करीब 200 से ज्यादा सीसी कैमरे खंगाले, जिससे हमलावरों के नंदलाल चौराहे से बर्रा बाइपास होते हुए उन्नाव की ओर भागने की जानकारी हुई। गंगापुल पार करने के बाद बाइक सवार हमलावर गायब हो गए। पुलिस की टीमें आसपास के इलाके में हमलावरों की तलाश में जुटी है। बता दें कि हमलावर कारोबारी का बिल्हौर से पीछा करते हुए पहुंचे थे।