January 26, 2026

संवाददाता
कानपुर। 
रावतपुर में सीबीसीआईडी से रिटायर्ड महिला दरोगा और डिप्टी जेलर की पत्नी से चेन लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 

लूटकांड में शामिल दूसरे आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान शामली निवासी धनराज उर्फ विजय के रूप में हुई है।
रविवार तड़के कल्याणपुर और रावतपुर थाना पुलिस नया शिवली रोड चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों बाइक मोड़कर बारासिरोही नहर की ओर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
आरोपी के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद
घायल आरोपी की पहचान शामली निवासी धनराज उर्फ विजय के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, करीब तीन हजार रुपये नकद और कुछ फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।
रावतपुर थाना क्षेत्र के केशव नगर निवासी मंजू लता दुबे सीबीसीआईडी से रिटायर्ड हैं। उनके पति ज्ञानेंद्र स्वरूप दुबे मिर्जापुर जिला जेल में डिप्टी जेलर के पद पर तैनात हैं। बीते 8 जनवरी को मंजू लता दुबे पार्क में अकोड़े के पेड़ पर जल चढ़ाने गई थीं। जल चढ़ाने के बाद वह वहीं धूप सेंक रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवक आए, रास्ता पूछने के बहाने बातों में उलझाया और गले से चेन तोड़कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
पुलिस का कहना है कि फरार तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।