October 17, 2025

संवाददाता
कानपुर।
 बिल्हौर उपजिलाधिकारी डॉ. संजीव कुमार दीक्षित ने पीएम श्री विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ हैंडवॉशिंग प्रक्रिया में भाग लिया, स्वच्छता पर चर्चा की और एक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया।

उपजिलाधिकारी दीक्षित ने विद्यार्थियों से हैंडवॉशिंग की पूरी प्रक्रिया के चरणों के बारे में पूछा। छात्रों ने क्रमवार तरीके से सही उत्तर देते हुए साबुन से हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन किया। इसके बाद, उपजिलाधिकारी ने स्वयं भी विद्यार्थियों के साथ हैंडवॉशिंग की प्रक्रिया में हिस्सा लिया और स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम के पश्चात, उन्होंने विद्यार्थियों से विज्ञान और गणित विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनके छात्रों ने समुचित उत्तर देकर अपने ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी ने विद्यालय की लाइब्रेरी, आईसीटी कक्ष, स्मार्ट क्लासरूम और शिक्षक कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की स्वच्छता, अनुशासन और शिक्षण व्यवस्था की सराहना की।

इस अवसर पर, डॉ. संजीव कुमार दीक्षित ने लगभग ढाई सौ विद्यार्थियों को यह संकल्प दिलाया कि आगामी दीपावली पर सभी एक दीपक स्वदेश के नाम जलाएँगे और भारतीय स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा और राष्ट्र की आर्थिक आत्मनिर्भरता भी सशक्त होगी। 

इसके उपरांत, उपजिलाधिकारी ने न्याय पंचायत पूरा के खेल मैदान से खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने 100 मीटर बालक दौड़ और 100 मीटर बालिका दौड़ की शुरुआत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक आदित्य द्विवेदी, डॉ. देवनारायण, सुशीला, मोहित कुमार, सुषमा, आशुतोष, गौरी मिश्रा सहित सभी अनुदेशक गण और विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।