
आ स. संवाददाता
कानपुर। विकास खंड सरसौल स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय श्रीवास्तव और ग्राम प्रधान रामकुमार ने मां सरस्वती का पूजन करके दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान और गणित से संबंधित स्वनिर्मित मॉडल, चार्ट और पोस्टर प्रदर्शित किए। विज्ञान शिक्षिका वंदना अग्निहोत्री ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना और जनमानस को वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति जागरूक बनाना है।
इससे पूर्व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में सरसौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय से 5 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। चयनित छात्र-छात्राएं लालसा मिश्रा, सानिया, खुशबू, अल्शिफा और अमन पाल को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।
प्रधानाध्यापक विजय श्रीवास्तव ने छात्रों और शिक्षकों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से साबित कर दिया है कि वे छोटे वैज्ञानिक से कम नहीं हैं।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में रेखा शर्मा, सबा नाज, ऊषा, अमिता कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित थे।