October 19, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर में अरौल थाना क्षेत्र में आरएस जूनियर हाईस्कूल, अरौल की ईको वैन बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी पिहानी मजबूत नगर गांव के पास वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दो फीट गहरे खेत में पलट गई। हादसे में वैन में सवार आठ बच्चे बाल-बाल बच गए, केवल कुछ को मामूली चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन चालक मोहसिन गाना सुनने के लिए कार्ड रीडर लगा रहा था। इसी दौरान उसका ध्यान सड़क से हटा और वैन अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी। वैन के पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने तुरंत दौड़कर वैन को सीधा किया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
वैन में हिलालपुर गांव के अंशिका, अग्रिमा, कृष्णा, अंशू, तनवी, विधान, अन्वी और अंगद समेत आठ बच्चे सवार थे। हादसे की सूचना पर अभिभावक मौके पर पहुंचे और बच्चों को अपने साथ घर ले गए। यह गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय संचालक संजीव कटियार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर की सहायता से वैन को सीधा कराया और उसे स्कूल परिसर ले गए। 

संचालक ने बताया कि सड़क किनारे मिट्टी धंसने से बना गड्ढा दुर्घटना का कारण बना। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया है और सभी सुरक्षित हैं।
इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि वैन पलटने की कोई सूचना थाने में नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में स्कूल प्रबंधन को तुरंत पुलिस को जानकारी देनी चाहिए, ताकि जांच करके आगे कार्रवाई की जा सके।