आ स. संवाददाता
कानपुर। नवाबगंज स्थित मैनावती मार्ग पर शुक्रवार की सुबह बड़ी घटना हो गई। जीडी गोयनका स्कूल की बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पलटी इस बस में दो टीचर, 55 स्टूडेंट्स मौजूद थे।
बस पलटने के बाद स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचित किया। नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और इलाकाई लोगों की मदद से राहत कार्य में जुटी पुलिस ने स्टूडेंट्स और टीचर को बस से बाहर निकाला। क्रेन मंगवाकर बस को सीधा कराया गया।
पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। बस चालक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
सुबह जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट्स से भरी बस स्कूल जा रही थी। मैनावती मार्ग पर डीपीएस स्कूल से लगभग पांच सौ मीटर आगे इलाके में रहने वाली एक वृद्धा कृष्णा देवी बस के सामने आ गई। वृद्धा को बचाने में बस का अगला पहिया डिवाइडर से टकराया और उसके ऊपर चढ़ता चला गया। वहां पर एक पोल भी लगा था, बस की टक्कर से वो भी टेढ़ा हो गया। उस पर से पहिया गुजरने के साथ ही बस भी पलट गई। बस पलटने के साथ ही वृद्धा ने खुद को बचाने के लिए सड़क किनारे छलांग लगा दी और मौरंग के ढेर पर जाकर गिरी।
बस के पलटने के साथ ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। इलाकाई लोग दौड़कर बस में मौजूद स्टूडेंट्स और टीचर की मदद करने पहुंचे। नवाबगंज पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पांच दरोगा समेत बीस सिपाही पहुंच गए। पुलिस ने एक एक कर पलटी हुई बस से स्टूडेंट्स और टीचरों को बाहर निकाला गया।
इसमें नीतू सिंह नाम की टीचर के नाक पर चोट और एक बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर हुआ था। बाकी सभी स्टूडेंट्स चुटहिल हुए थे। स्टूडेंट्स और टीचर को निकालने के बाद सभी को संजीवनी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर फर्स्ट एड के बाद सभी को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।
घायल हुए विद्यार्थियों को संजीवनी अस्पताल में अराध्या, टीचर नीतू सिंह, अभय राज सिंह, गीत गुप्ता,युवराज, अथर द्विवेदी, तनिश को दिखवाया गया। पुलिस के मुताबिक इनके अलावा ज्यादातर स्टूडेंट्स ठीक थे और कुछ को हल्की फुल्की चोटे आई थी। सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बस की कमानी टूटने से हादसा हुआ था। इस मामले में चालक से पूछताछ की जा रही है। बस का भी मुआयना कराया जाएगा। स्थानीय लोगों ने किसी वृद्ध महिला के घायल होने की जानकारी दी है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी।