
संवाददाता
कानपुर। नगर के अखरी गांव में शहीद नायक भोला सिंह की 38वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गांव पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सतीश महाना ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अखरी गांव न केवल शहीद भोला सिंह की जन्मभूमि है, बल्कि संत प्रेमानंद महाराज की भी जन्मभूमि है। उन्होंने कहा कि इसी प्रेरणा से गांव के विकास का संकल्प लिया गया है और यह अभियान लगातार जारी है।
महाना ने बताया कि गांव में स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट लगाकर रात में भी उजाला किया गया है। जल्द ही संत प्रेमानंद के नाम पर एक उपवन विकसित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब नरवल से अखरी तक की दूरी, जो पहले एक घंटे में तय होती थी, अब केवल पांच मिनट में पूरी होती है। इस दौरान ग्रामीणों ने ‘भोला सिंह अमर रहें’ के नारे लगाए।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद भोला सिंह के नाम पर एक पौधा भी रोपा और ग्रामीणों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए एक-एक वृक्ष लगाएं और उसका रखरखाव करें। इसके बाद उन्होंने गांव में पैदल भ्रमण करके लोगों से मुलाकात की, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का हालचाल जाना और उनकी समस्याएं सुनीं।
कार्यक्रम में सुरेंद्र अवस्थी, विनय मिश्रा, संत प्रेमानंद महाराज के भाई पंडित गणेश शास्त्री, भानु प्रकाश पांडेय, रानू शुक्ला, प्रशांत राज तिवारी सहित शहीद भोला सिंह के परिजनो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।






