November 21, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। सीसामऊ विधानसभा सीट पर भाजपा की निगाह साल 2022 को सम्पन्न सामान्य विधानसभा चुनाव पर मिली हार से लगी हुयी थी। उस सीट पर चुने गए सपा के विधायक हाजी इरफान सोलंकी को मिली सात साल की सजा और जेल जाने के बाद खाली हुयी उपचुनाव के लिए सीट पर 20 नवम्‍बर को मतदान होना है। उसके प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो में शामिल होने पहुंचे फिल्म अभिनेता एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन सोमवार को मीडिया से कहा कि जेल में बंद सपा विधायक व उनके गुर्गे सीसामऊ की जनता के साथ सदैव धोखा किया। गुंडागर्दी से निजात पाने के लिए सभी हिन्दुओं एवं सनातनियों को एक जुट होकर मतदान करने की अपील किया। रवि किशन के रोड शो भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी।   प्रचार के अंतिम दिन पार्टी ने फ़िल्म अभिनेता गोरखपुर सांसद रवि किशन की अगुवाई में विशाल वाहन जलूस बृजेन्द्र स्वरूप पार्क से शुरू जो विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरता हुआ रायपुरवा रामलीला मैदान में समाप्त हुआ।   

गोरखपुर के सांसद रवि किशन भारतीय जनता पार्टी के रथ पर बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में सवार हुए। रथ पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी कानपुर—बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सीसामऊ के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी, गोविन्द नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक महेश त्रिवेदी एवं कुछ प्रमुख भाजपा के कार्यकर्ता सवार थे। भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का झंडे लगाए हुए काफी संख्या में मोटर साइकिल सवार, चार पहिया वाहनों पर सवार लोग जुलूस के आगे—आगे चल रहे थे और जुलूस में भारी भीड़ रथ के पीछे भी चल रही थी। रोड शो के दौरान बटोगे तो कटोगे एवं एक जुट रहोगे तो सेफ रहे के नारे गूंजते रहे।