November 21, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर में आगामी धनतेरस और दिवाली के त्योहार को लेकर यातायात पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में रूट डायवर्जन लागू किया है। डायवर्जन  व्यवस्था धनतेरस के दिन 29 अक्टूबर की दोपहर एक बजे से शुरू होकर 31 अक्टूबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। 
कोतवाली चौराहे से कोई भी वाहन मूलगंज की ओर नहीं जाएगा। इस रूट की  गाड़ियों को परेड क्रिस्टल पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा। सिरकी मोहाल पुलिस चौकी से कोई भी गाड़ी बिरहाना रोड की ओर नहीं जाएगा। यह वाहन दाएं मुड़कर एक्सप्रेस रोड से नरौना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
रामबाग चौराहा से पीरोड पर कोई भी गाड़ी से  नहीं जाएगा। रामबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहे की ओर से गंतव्य को जाएंगे।
फूलबाग चौराहे से बिरहाना रोड सराफा दुकानों में जाने वाले ही गाड़ी से जा सकेंगे। यह वाहन अपनी सवारी को  उतारने के बाद बिरहाना रोड, सिटी यूनियन बैंक से शनिदेव मंदिर होते हुए एक्सप्रेस रोड होकर मल्टी लेवल पार्किंग पनचक्की, अंडर ग्राउंड पार्किंग फूलबाग, नानाराव पार्क के अंदर पार्किंग, एलआईसी बिल्डिंग पार्किंग में अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकेंगे।
कमला टावर रोड से बिरहाना रोड पर पटकापुर रोड फूलबाग, फीलखाना थाना, सिरकी मोहाल चौकी से कोई भी वाहन चालक बिरहाना रोड पर नहीं जा सकेंगे। एक्सप्रेस रोड से कोई भी वाहन बिरहाना रोड पर नहीं आ सकेंगे।
जरीबचौकी चौराहे से पीरोड की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। यह संगीत चौराहा से टेनरी चौराहा से गंतव्य को जाएंगे।
इसी तरह कल्याणपुर क्रॉसिंग से कोई भी वाहन पनकी की तरफ नहीं जाएगा। यह गोवा गार्डन से बाएं मुड़कर जाएंगे। पनकी नहर से कोई भी बड़ा वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की तरफ नहीं जाएगा। 
सीएनजी पेट्रोल पंप से कोई भी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर नहीं जाएगा। यह सीएनजी पेट्रोल पंप से दाहिने मुड़कर बगिया क्रॉसिंग से गंतव्य को जाएंगे।
चावला मार्केट चौराहा, मलिक पेट्रोल पंप और भोला डेयरी से कोई भी चार पहिया वाहन गोविंदनगर मार्केट की तरफ नहीं जाएगा।