July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को देखते हुए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत कानपुर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
पुलिस उपायुक्त यातायात रविन्द्र कुमार और पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने रामादेवी चौराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने डायवर्ट किए गए मार्गों पर पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की । रामादेवी चौराहे और आसपास के प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई। साथ ही दिशा-सूचक बोर्ड भी लगाए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए।