
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बारात के लिए प्रशासन की तैयारियां फेल होती दिखी। लाखों भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर 8 घंटे का रूट डायवर्जन लागू किया गया था।
डायवर्जन के तहत बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक हमीरपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सजेती के आनूपुर मोड़ से जहानाबाद की ओर भेजा जाना था। पतारा क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित चीनी मील रोड से भी रूट डायवर्ट किया गया था ।
इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी वाहन और छोटे वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति थी। लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण लगभग 50 भारी वाहन नगर में घुस गए। इससे बारात में शामिल होने आए भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सर्किल फोर्स के अलावा बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जब घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन नहीं लगा।