February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  घाटमपुर के सजेती में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बेकाबू रोडवेज बस ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर एक खड़े डंपर में जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार लगभग पंद्रह यात्री घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए रोडवेज के एडिशनल रीजनल मैनेजर भी मौके पर पहुंचे, और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। 

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।