
संवाददाता
कानपुर। कैंट बोर्ड में दो करोड़ 53 लाख 17 हजार रुपए कीमत से विकास कार्य किया जाएगा। बीते दिनों इन विकास कार्यों को लेकर सर्कुलर एजेंडा पारित कर दिया गया। करोड़ों की लागत से प्रमुख मार्गों की मरम्मत होगी। इसके अलावा क्षेत्र में तीन स्थानों पर स्मार्ट कूड़ा कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। इनके अलावा बरसात में उखड़ी सड़कों का पैचवर्क भी कराया जाएगा।
बोर्ड के सदस्य लखन ओमर ने बताया कि रेलवे स्टेशन कैंट साइड गेट नंबर तीन से फेथफुलगंज मार्केट क्रासिंग तक 20 लाख 11 हजार, गोलाघाट गंगापुल से कैंट बोर्ड आफिस से पीछे दोनों ओर सर्विस रोड की आठ लाख 60 हजार कीमत से मरम्मत कराई जाएगी।
इसके अलावा सर्किट हाउस से नए बन रहे जयपुरिया आरओबी तक 33 लाख 96 हजार की कीमत से काम होंगे। रेलवे स्टेशन से कैंट साइड मुख्य मार्ग डिलाइट सिनेमा तक 25 लाख 60 हजार कीमत से सड़क की मरम्मत होगी। वहीं, जोनल पंपिंग स्टेशन मीरपुर से फेथफुलगंज बाजार तक 21 लाख 50 हजार, हास्पिटल रोड क्रासिंग फेथफुलगंज से डी वन खपरा मोहाल शास्त्री पार्क तक 22 लाख 50 हजार व फाकनर रोड मीरपुर से हास्पिटल रोड क्रासिंग तक 23 लाख से सड़क को सुधारा जाएगा। बरसात में उखड़ चुकी कई सड़कों में 15 लाख से पैचवर्क होगा। इनके अलावा सीसी रोड की बात करें तो काकोरी रोड की 17 लाख 80 हजार व एनआई लाइन रोड की 18 लाख 10 हजार से मरम्मत होगी।
क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए फेथफुलगंज पुलिस चौकी, काकोरी व रामलीला मैदान रेलबाजार में 47 लाख कीमत से स्मार्ट कूड़ा कलेक्शन सेंटर बनेंगे। माना जा रहा है कि स्मार्ट कूड़ा कलेक्शन सेंटर बनने से कूड़ा निस्तारण में बेहतर काम होगा।






