आ स. संवाददाता
कानपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में मानव श्रंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम में छात्रों से कहा कि विद्यार्थियों का मानव श्रृंखला निर्माण और सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम न केवल समाज में जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम है, बल्कि यह युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है।
इससे पहले नेहरू युवा केन्द्र के वालंटियरो के द्वारा एक सप्ताह तक सडक सुरक्षा माह में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई गई । इन कार्यकर्ताओ ने सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन, सीटबेल्ट का प्रयोग और मोबाइल फोन, ईयरफोन का उपयोग न करने जैसे संदेश आम जनता को दिए। ये सभी उपाय सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद करते है।
यातायात उपायुक्त ने अतिरिक्त भीड़भाड़ वाले इलाके झकरकटी, टाटमिल, अफीम कोठी एवं कोपरगंज में जाकर यातायात की स्थिति का जायजा लिया। यातायात उपायुक्त ने गश्त करते हुए यातायात कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस निरीक्षण के दौरान बाबुपुरवा थाना प्रभारी, रेल बाजार थाना प्रभारी एवं यातायात निरीक्षक पूर्वी प्रथम मौजूद रहे।