
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के सजेती में अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में बाइक सवार फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फौजी को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव निवासी 45 वर्षीय गजेंद्र उर्फ बड़कन सेना में जवान थे। वह लगभग डेढ़ साल पहले ही सेवानिवृत हुए थे। देर शाम वह बाइक से घर लौट रहे थे। कानपुर सागर हाईवे पर स्थित अमौली मोड के पास पहुंचते ही किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रिटायर्ड फौजी को टक्कर मारी और भाग निकला। इस हादसे में गजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों ने घायल रिटायर्ड फौजी को सड़क किनारे पड़ा देखा तो फोन करके घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने रिटायर्ड फौजी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ फौजी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सजेती थाना प्रभारी ने बताया कि रिटायर्ड फौजी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।