January 5, 2025

आ स.संवाददाता
कानपुर। कोहना थानाक्षेत्र स्थित कम्पनी बाग चौराहा के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में नशेबाजी के साथ ही मारपीट हो गई। एक पक्ष की युवतियों ने छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है ।
सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट औऱ छेड़खानी का आरोप लगाने वाले पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। दूसरे पक्ष ने भी तहरीर देने की बात कही है। दोनों तरफ से समझौता नहीं होता है तो फिर मुकदमा दर्ज किया जायगा ।
कम्पनी बाग चौराहा के पास एक हाईप्रोफाइल रेस्टोरेंट में मारपीट होने पर माहौल गर्मा गया। किदवई नगर निवासी एक कारोबारी अपनी पत्नी व मित्रों के साथ रेस्टोरेंट में  पहुंचे हुए थे। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी बाथरूम गई थी। वहीं पर रेस्टोरेंट संचालक और उसके साथियों ने पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया। उसके साथ छेड़खानी की। जब कारोबारी ने इसका विरोध किया तो होटल संचालक ने खुद व अपने कर्मियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी।
रेस्टोरेंट में झगड़ा होने के साथ अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना देने के बाद कोहना थाना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। कारोबारी ने तहरीर दी तब पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया। इसके साथ ही रेस्टोरेंट संचालक वाले पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देने की बात कही है।
इंस्पेक्टर कोहना अवधेश कुमार ने बताया कि एक पक्ष से तहरीर मिली है। इस मामले में एक माननीय का भी फोन आया था और उन्होंने दोनों पक्षों में समझौता वार्ता चलने की जानकारी दी है। अगर समझौता हो जाता है तो ठीक है वरना दूसरे पक्ष से भी तहरीर ली जाएगी, क्योंकि उनकी तरफ से मारपीट के साथ रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ का भी आरोप है। दोनों तरफ से मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *