December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  केस्को द्वारा दादा नगर हेल्पडेस्क पर विशेष शिकायत समाधान कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान मीटरिंग, बिलिंग और सोलर से संबंधित कुल 103 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकारियों ने 41 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया। शेष शिकायतों पर कार्रवाई जारी है।
केस्को ने कल भी इसी तरह का कैंप आयोजित करने की घोषणा की है। यह कैंप कानपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कोऑपरेटिव एस्टेट लिमिटेड, दादा नगर में लगेगा।
कैंप में मीटरिंग, बिलिंग और सोलर विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उपभोक्ता सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
कैंप में आए ज्यादातर औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्री मलिको ने बिजली की समस्या को लेकर शिकायत की।एक फैक्ट्री मालिक ने बिजली का बिल अधिक आने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मीटर जंप कर रहा है लेकिन समस्या जस की 10 बनी हुई है इससे पहले भी हेल्प डेस्क पर शिकायत की गई थी।