November 14, 2025

संवाददाता

कानपुर।  पुलिस कमिश्नर ने छह अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कई अफसरों की लगातार शिकायत के बाद उन्हें साइड लाइन किया गया है। इसके साथ ही अच्छा काम करने वाले अफसरों को प्राइम पोस्टिंग दी गई है। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने छह अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए एसीपी अमरनाथ यादव को अपना स्टाफ ऑफिसर बनाया है। इसके साथ ही उन्हें एसीपी सीसामऊ का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। उनकी जगह एसीपी मंजय सिंह को एसीपी बिल्हौर बनाया गया है। कलक्टरगंज के एसीपी आशुतोष कुमार को एसीपी कोतवाली बनाया गया है। आनंद कुमार ओझा को एसीपी कलक्टरगंज बनाया गया है।
वहीं, पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार पांडेय को अब एडीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि लगातार शिकायतों के चलते उन्हें मुख्य धारा से अलग करते हुए ट्रैफिक में पोस्टिंग की गई है। 

इसके साथ ही एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह को शानदार काम करने के चलते उन्हें एडीसीपी सेंट्रल बनाया गया है। इसके साथ-साथ यूपी-112 के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।