
आ स. संवाददाता
कानपुर। गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्थानों में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम देखने को मिली। देश भक्ति के गीतों से पूरा माहौल देश प्रेम के रंग में रंग गया।
छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें शहीदों की याद में झांकिया निकाली गई।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने प्रशासनिक भवन में झंडारोहण किया। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर की एनसीसी इकाईयों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जो कि प्रशासनिक भवन से प्रारम्भ होकर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह पर समाप्त हुआ।
एनसीसी इकाईयों, विश्वविद्यालय के विभागों तथा संबद्ध कालेजों द्वारा झांकीयों का प्रदर्शन किया गया। विशेष तौर पर महाकुम्भ 2025 की थीम पर झांकी निकाली गई। इस मौके पर एक चित्रकला प्रदशर्नी भी लगाई गई, जिसका थीम महाकुम्भ 2025 रखा गया ।
वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, कर्मचारीगण एवं शिक्षक उपस्थित रहे।