
संवाददाता
कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह न केवल अपनी कार्यशैली से ही लोगों के बीच छाए रहते हैं, बल्कि वो अपने मजाकिया अंदाज के लिए खूब जाने जाते हैं। जनता दर्शन में आने वाले पीड़ितों की समस्या का समाधान हो या न हो लेकिन वो अपनी बातों से दूसरों का मन जरूर जीत लेते हैं।
कानपुर को लंबे समय बाद मिले ऐसे जिलाधिकारी का आए दिन किसी न किसी संस्था द्वारा सम्मान किया जाता है। सोमवार को भी जिलाधिकारी कार्यालय में सिख, बौद्ध तथा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया।
इस दौरान वो लोगों से बात करते-करते थोड़ा भावुक दिखे और फिर अपने मजाकिया अंदाज में नजर आए और कहने लगे कि आप लोग इतना सम्मान देकर मुझे ऊपर चढ़ा देते हैं, लेकिन जब मैं अपनी पत्नी से मिलता हूं तो वो नीचे ला देती है। इतना सुनते ही पूरा हॉल ठहाकों से गूंज गया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
प्रतिनिधियों ने कहा कि जितेंद्र प्रताप सिंह की प्रशासनिक सक्रियता और संवेदनशील नेतृत्वशैली आमजन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और भरोसे को सुदृढ़ कर रही है। जिलाधिकारी सिर्फ प्रशासनिक दायित्व तक सीमित नहीं है, बल्कि वे जनता के सुख-दुख में सहभागी बनकर एक सच्चे लोकसेवक की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी कार्यशैली हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है
जिलाधिकारी ने कहा मैने कुछ भी अलग काम तो नहीं किया है, लेकिन आप लोगों को देखकर मुझे लगता है कि लोगों से जुड़ जाना कितना आसान हैं। उसको मुश्किल हम लोग कर देते हैं। मैंने अपनी जीवन यात्रा से कुछ सीखा होगा जो आप लोगों को अच्छा लगता हैं। ये कहा से आया मुझे खुद नहीं पता, लेकिन मेरे जो सीनियर है मैंने उनसे भी सीखा। जीवन की यात्रा में मैं खुद ही एक खोज ही कर रहा हूं।