– पहाड़ों पर बर्फबारी का दिखने लगा असर, पारा फिर लुढ़का

संवाददाता
कानपुर। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी साफ नजर आने लगा है। सोमवार को मौसम ने दिनभर आंख-मिचौली खेली। सुबह हल्की हवा के साथ गलन भरी ठंड ने लोगों को परेशान किया, जबकि दोपहर होते-होते तेज धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिली। मौसम के इस अचानक यू-टर्न से जहां युवा वर्ग को राहत महसूस हुई, वहीं छोटे बच्चों और बुजुर्गों की मुश्किलें बढ़ गईं।
सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। हल्की धुंध जरूर थी, लेकिन विजिबिलिटी सामान्य बनी रही। ठंडी हवा के चलते गलन ज्यादा महसूस की गई। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2.4 डिग्री कम रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बनी हुई है जिससे सूरज ढलते ही पारा भी लुढ़क गया।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले 24 से 48 घंटों तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाओं की रफ्तार भी धीमी रहेगी। रात और सुबह के समय कोहरे की स्थिति बन सकती है। बादलों के कारण दिन की धूप भी नरम रहने की संभावना है । मौसम के बदलते तेवर से लोगों को दिन में भी ठंड का एहसास हो सकता है। हालांकि कानपुर मंडल में बारिश की संभावना फिलहाल कम है, लेकिन पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण गलन वाली ठंड और बढ़ सकती है।
सोमवार को मौसम की आंख मिचौली से लोगों का ध्यान धूप और बदली की ओर चला गया। सोमवार की सुबह से ही
मौसम ने अचानक करवट बदलना शुरू कर दिया। जहां धूप की तेजी से लोगों को ठंड से राहत मिली वहीं बादलों के छाने से ठंड का अहसास रहा। धूप निकलते ही लोग घरों से बाहर निकले और पार्कों व खुले स्थानों पर धूप सेंकते नजर आए। खासकर युवाओं और कामकाजी लोगों ने इस बदलाव को राहत के रूप में लिया,लेकिन तापमान के उतार-चढ़ाव से बच्चे और बुजुर्ग सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से परेशान रहे। सोमवार की सुबह थोड़ा कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दिया। कोहरे के चलते करीब 30 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचीं। अयोध्या कैंट से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22425) और नई दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 1 घंटे 3 मिनट की देरी से पहुंचीं। वहीं नई दिल्ली से राजेंद्र नगर पटना जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12310) लगभग 1 घंटे 34 मिनट लेट रही। नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस सबसे ज्यादा प्रभावित रही, जो 6 घंटे 1 मिनट की देरी से कानपुर पहुंची।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम रखें, खासकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।






