April 19, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
शहर में बेलगाम ई-रिक्शों की अराजकता व ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से 21 अप्रैल से ई-रिक्शा, ई-ऑटो मैनेजमेंट योजना लागू करेंगे। इसी दिन से ई-रिक्शों के रूट निर्धारित करने के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। ई–रिक्शों के रजिस्ट्रेशन के लिए 10 स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। 

आज एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने ई–रिक्शा रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी दी।
कानपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम व पुलिस की ओर से ई–रिक्शा संचालन को जोनवार चलाए जाने की योजना तैयार की गई है, जिसके तहत ई-रिक्शा, ई-ऑटो का रूट निर्धारित करते हुए क्यूआर कोड का वितरण किया जाएगा, जिसके बाद ई–रिक्शा व ई-ऑटो अपने तय रूट पर ही चलेंगे।
योजना लागू होने के बाद शहर में ई–रिक्शों की अराजकता व जाम की समस्या से निजात मिलेगी। एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने बताया कि ई–रिक्शों के रूट निर्धारण के लिए 21 अप्रैल से शहर के 10 स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रूट का आवंटन किया जाएगा।
एडीसीपी ने बताया कि ई-रिक्शा मालिक शिविरों में वाहन के दस्तावेजों के साथ पहचान पत्र, डीएल, आधार कार्ड, स्वामित्व की प्रमाणिकता, ई-रिक्शे की आगे व पीछे की फोटो, वाहन स्वामी व चालक की पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं। शिविर में रजिस्ट्रेशन करा कर प्राप्त रूट के अनुसार रंगीन क्यूआर कोड व यूनिक नंबर प्राप्त कर सकेंगे। जिन ई-रिक्शा, ई-ऑटो पर बारकोड चिपकेगा, उसका पंजीकृत चालक ही उसे चला सकेगा।
एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि चालकों को ई-रिक्शा और ई-ऑटो से संबंधित आवश्यक कागजात में आरसी, पॉल्यूशन, फिटनेस, बीमा, चालक का डीएल, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर निर्धारित स्थानों पर रजिस्ट्रेशन के लिए जाना होगा।