February 22, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
खेल के मैदान में जब तक खेल नहीं होंगे तब तक पदक कैसे आएंगे। कानपुर में एक मात्र ग्रीनपार्क स्टेडियम है, जहां पर खिलाड़ियों को खेल से संबंधित सरकारी सुविधा मिल पाती है, लेकिन इन मैदान का 80 प्रतिशत भाग उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को लीज पर दे रखा गया है। स्टेडियम का केवल 20 प्रतिशत भाग ही ऐसा है जो खेल विभाग प्रयोग कर पा रहा हैं।
ग्रीनपार्क का एक हिस्सा ऐसा है जहां पर एनसीसी का ऑफिस बना है। ये हिस्सा करीब 18000 वर्ग मीटर में फैला है। ये काफी जर्जर हालत में भी हैं। इसका कोई प्रयोग भी नहीं हो रहा है। क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने कहा यदि एनसीसी को इस जगह के बदले में कैंट में कही और भूमि मिल जाती है तो उनके लिए भी बेहतर होगा और खेल विभाग के लिए भी ये जगह प्रयोग में आ जाएगी।
क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि यदि ये जगह खेल विभाग को मिल जाती है तो यहाँ करीब 9 खेलों का आयोजन कर सकते हैं। यहां खिलाड़ी अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

इसको लेकर जिलाधिकारी से बात हो चुकी है। जल्द ही इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। इस जमीन का नापजोख जल्द ही कराई जाएगी।
इस जगह पर तैराकी, लॉन टेनिस, 50 मीटर की शूटिंग रेंज, फ्लड लाइट में बॉलीबॉल, स्क्वैश, कबड्डी और खो-खो का प्रशिक्षण शुरू करा सकेंगे।
अभी ग्रीनपार्क स्टेडियम में क्रिकेट, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबल टेनिस, जिम, बास्केटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। पहले यहां पर खो-खो और कबड्‌डी का भी प्रशिक्षण दिया जाता था, लेकिन अब पूरे मैदान में केवल क्रिकेट का अभ्यास कराया जा रहा है।