आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के प्रसिद्ध और रोगियों से भरे रहने वाले सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के पैनल से बाहर कर दिया गया है। अस्पताल में 85 साल की वृद्धा के कार्ड पर 58 साल की महिला का इलाज कर दिया गया। जब मुख्य सतर्कता आयोग ने इस मामले में जांच की तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
21 दिसंबर 2018 को रीजेंसी अस्पताल सर्वोदय नगर में 85 साल की कमला देवी का सीजीएचएस कार्ड इलाज के लिए इस्तेमाल किया गया था। लेकिन 85 साल की महिला के कार्ड पर 58 साल की एक दूसरी महिला का इलाज करा दिया था। इलाज के दौरान 58 साल की महिला की मौत हो गई। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
किसी दूसरी महिला का इलाज होने की शिकायत सेन्ट्रल विजिलेंस कमिशन से की गई। सीवीसी ने इस मामले में जांच की तो यह धांधली पकड़ी गई। रीजेंसी अस्पताल को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस भेजा गया। सीजीएचएस के एडीशनल डायरेक्टर के मुताबिक अस्पताल को इसके लिए 20 दिन का समय दिया गया था। मगर अस्पताल की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर रीजेंसी अस्पताल को पैनल से बाहर कर दिया गया है।
रीजेंसी हेल्थ के सीईओ अभिषेक कपूर ने कहा कि सीजी एचएस के स्तर पर कुछ गलत संचार हुआ है। कंपनी उचित समय पर संस्था के उच्च अधिकारियों को अपना स्पष्टीकरण देगी।
इसके अलावा यह नोटिस केवल ए -2, सर्वोदय नगर – टावर 1 के लिए है। अन्य सभी अस्पतालों और केंद्रों पर सभी सीजीएचएस रोगियों का हमारे – टावर 2, स्वरूप नगर, गोविंद नगर और लखनऊ में इलाज अनवरत जारी रहेगा।