आ स. संवाददाता
कानपुर। महाकुम्भ-2025 में निर्बाध रूप से श्रद्धालुओं को परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उददेश्य से परिवहन निगम अपने बेडे में नई बसों को सम्मिलित करने जा रहा है।
परिवहन विभाग की वर्तमान बसों को भी सुसज्जित करते हुए विभाग में महाकुम्भ के संचालन की सुदृण व्यवस्था का कार्य प्रगति पर हैं। बेड़े में शामिल होने वाली बसों के संचालन में क्षेत्रीय लोगो को रोजगार देने के उददेश्य से विशेष चालक भर्ती का अभियान आयोजित किया जा रहा है।
परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबन्धक अनिल कुमार ने बताया कि शासन की योजना के अंतर्गत उ.प्र. परिवहन निगम कानपुर क्षेत्र द्वारा सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस स्टेशन, आजादनगर कानपुर में दिनांक 10 व 11 दिसम्बर को प्रातः 10:00 बजे से एक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 300 चालकों को अनुबन्ध के आधार पर संविदा चालक के रूप में परिवहन निगम कानपुर क्षेत्र में आबद्ध किया जायगा।
उन्होंने बताया कि उ.प्र. परिवहन निगम द्वारा संविदा चालकों को रु.1.89 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाता है। एक माह में 22 दिन तक 5000 किलोमीटर वाहन चलाने पर रु.3000 प्रोत्साहन धनराशि के अतिरिक्त पी०एफ०, रात्रि भत्ता, परिवार को यात्रा हेतु मुफ्त फैमली पास की सुविधा दी जाती है।
सभी संविदा चालकों को यात्री राहत योजना में सात लाख पचास हजार व दुर्घटना बीमा में पांच लाख की सुविधायें प्रदान की जा रही है।
उ.प्र. परिवहन निगम के कार्मिकों को जीरो बैलेन्स सैलरी एंकाउन्ट पर एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, आठ लाख का जीवन बीमा, सेवाकाल में मृत्यू होने की दशा में पुत्री के विवाह हेतु दस लाख तथा बच्चे की उच्च शिक्षा के लिये दस लाख के कवर की सेवा प्रदाता बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है।