December 21, 2024


आ स. संवाददाता
कानपुर। शासन द्वारा कार्डधारकों की केवाईसी के लगातार आदेश दुकानदारों को दिए जा रहे हैं लेकिन राशन दुकानदार अपनी दबंगई और तानाशाही के चलते उपभोक्ताओं को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे। दुकानदारों ने तुगलकी फरमान जारी कर ग्राहकों से अंगूठा लगाने तथा केवाईसी के नाम पर ₹500 प्रति व्यक्ति मांगना शुरू कर दिया। आनाकानी या सवाल करने वाले ग्राहकों से राशन दुकानदार अभद्रता कर गाली गलौज कर भगा देते हैं। ऐसा ही एक मामला सिद्धनाथ घाट जाजमऊ वाजिदपुर गांव स्थित दुकानदार पहले (तुरंती राम) अब रमेश के नाम से दुकानदार ने महिला से केवाईसी के नाम पर ₹500 की मांग की। इससे नाराज महिला ने जब दुकानदार से पूछा तो वह अभद्रता पर उतर आया और कहने लगा जाओ योगी मोदी से जाकर केवाई सी करा लो, एक तो लेट आई हो और पूछताछ कर रही हो जब महिला ने उच्च अधिकारी से शिकायत की बात कही तो वह अभद्रता कर गाली गलौज करने लगा जानकारी करने पर महिला वाजिदपुर गांव जाजमऊ निवासी सोमवती ने बताया कि वह केवाईसी के नाम पर ₹500 प्रति व्यक्ति मांग रहा है। साथ ही हर माह 2 किलो गेहूं व 2 किलो चावल कम देता है पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी व जिला आपूर्ति अधिकारी से की, अगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री दरबार जाकर गुहार लगाएगी। वहीं, दूसरी तरफ एक राशन दुकानदार ने गुलाबी राशन कार्ड धारक को मिलने वाले 35 किलो राशन को देने से इनकार कर दिया है जिस पर कार्डधारक में समाधान दिवस पर उक्त दुकानदार की शिकायत किए जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *