January 23, 2026

संवाददाता

कानपुर।  बिल्हौर तहसील क्षेत्र के बकोठी पुरवा गांव स्थित सरकारी राशन दुकानदार पर दबंगई और मनमानी के गंभीर आरोप सामने आए हैं। एक राशन कार्ड धारक ने उपजिलाधिकारी से शिकायत करके दुकान संचालक और उसके सहयोगियों पर गाली-गलौज, कम राशन तौलने और जबरन अन्य सामान बेचने का आरोप लगाया है।
पीड़ित अमित कुमार के अनुसार, जब वह राशन लेने दुकान पर पहुंचे तो मशीन में अंगूठा लगाने में कुछ देरी हो गई। इसी बात पर दुकान पर मौजूद गोलू पुत्र मंझले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जल्दी अंगूठा लगाने की धमकी दी। आरोप है कि विरोध करने पर गोलू और उसके भाई ने मां-बहन की गालियां दीं और जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
अमित कुमार ने आरोप लगाया कि सरकारी राशन दुकान सुशील कुमार के नाम आवंटित है, लेकिन वे अक्सर दुकान पर मौजूद नहीं रहते। उनकी गैरमौजूदगी में गोलू और अन्य युवक दुकान का संचालन करते हैं। इन्हीं पर उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार और मनमानी करने के आरोप लगाए गए हैं।
शिकायत में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा से कम राशन तौलकर दिया जाता है। साथ ही निरमा, साबुन जैसे अन्य सामान जबरन खरीदने का दबाव बनाया जाता है। आरोप है कि जो कार्ड धारक इन सामानों को लेने से मना करते हैं, उन्हें राशन देने से इनकार कर दिया जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि दुकान पर आए दिन दबंगई का माहौल बना रहता है। गरीब राशन कार्ड धारक डर के कारण खुलकर विरोध नहीं कर पाते। लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद जताई है ताकि उन्हें बिना डर के राशन मिल सके।
पीड़ित अमित कुमार ने एसडीएम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी कोटेदार व उसके कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
राशन कोटेदार सुशील कुमार ने आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि दुकान पर सुबह काफी भीड़ थी और अमित कुमार को लाइन में लगने के लिए कहा गया था, जिस पर वह नाराज हो गए। उन्होंने दावा किया कि मामला वहीं शांत हो गया था और उन्हें शिकायत की जानकारी नहीं है।