आ स. संवाददाता
कानपुर। एक बलात्कार पीड़िता को आरोपी ने मुकदमा वापस लेने और सुलह करने की धमकी दी, उसके ऐसा न करने की दशा में जान से मारने की धमकी दी। पंद्रह दिन पहले हुई इस घटना में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की, तो इसके बाद पीड़िता पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुई। पुलिस कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद मामले में एफआईआर दर्ज हुई है ।
बर्रा निवासी पीड़िता के मुताबिक उसने बर्रा निवासी जितेन्द्र गौतम के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी की पैरवी के लिए वो 21 दिसम्बर 2024 को वह कोर्ट आई हुई थी। कोर्ट परिसर के बाहर आरोपी जितेन्द्र ने उसे अपने दो अन्य अज्ञात साथियों सहित घेर लिया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे धमकी दी कि केस में समझौता करके वापस ले लो वरना जान से मार देंगे। इसका अंजाम तुम्हें भुगतना पड़ेगा।
पीड़िता के मुताबिक इस घटना के बाद उसने 21 दिसम्बर 2024 को ही कचहरी चौकी को जानकारी देते हुए तहरीर दे दी थी। मगर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, न ही एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर के सामने पेश होकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद कोतवाली थाने में जितेन्द्र कुमार समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इंस्पेक्टर कोतवाली के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।