February 5, 2025

. संवाददाता

कानपुर।  बेनाझाबर स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर मेट्रो की ओर से रामायण ज्ञान धारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के कक्षा 9 व 11 के 90 छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों से रामायण पर अधारित प्रश्नों के उत्तर पूछे गए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष बालकृष्ण लाहोटी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर मेट्रो के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 15 राउंड में प्रतिभागियों से सवाल पूछे गए। 
छात्र–छात्राओं का चयन अमृत कलश के माध्यम से किया गया। अमृत कलश में सभी 90 प्रतिभागियों के नाम की पर्ची डाली गई, जिसके बाद संस्था के सदस्यों ने तीन तीन प्रतिभागियों की पर्चियां निकाली।
सबसे पहले कक्षा 9 की तनवी, अविरल व 11 के रुद्र प्रताप सिंह का चयन किया गया। पहले राउंड में रामचरितमानस किस भाषा में लिखी गई सवाल पूछा गया, जिसमें तनवी ने अवधी भाषा उत्तर बता कर पहला पड़ाव पार किया। दूसरे पड़ाव में पंचवटी में पर्णकुटी का स्थान किसने चिन्हित किया। जिसमें प्रतिभागियों ने निषाद राज उत्तर बताया, जो कि गलत निकला।
निर्णायक मंडल ने सही जवाब बताया। इसके बाद दर्शकों  से सवाल पूछा गया कि भरत की पत्नी का क्या नाम था। जिस पर 11 के छात्र अमित कुमार यादव ने मांडवी जवाब दिया। निर्णायक मंडल की ओर से अमित कुमार यादव को पुरस्कृत किया गया।