
आ स. संवाददाता
कानपुर। पंजाब की अण्डर-23 क्रिकेट टीम के प्रारम्भिक बल्लेबाज जसकरन सिंह वीर ने कर्नल सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में प्रदेश की टीम के खिलाफ वीरता वाली शतकीय पारी खेली, जिससे मेहमान टीम अब मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। यही नही जसकरन ने टीम के कप्तान उदय शरण के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 187 रनों की साझेदारी कर टीम को खिताबी दौड के लिए लगभग तैयार ही कर लिया है। मौसम और खराब रोशनी के चलते 14 ओवर शेष रहते पहले ही मैच को रोक दिया गया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम ने 76 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना कर ड्राईविंग सीट पर बैठ गया है। हालांकि पंजाब ने सुबह पहले बल्लेबाजी चुनी उसका यह निर्णय अच्छा भी रहा जब जसकरन और हरनूर सिंह ने 19वें ओवर तक यूपी के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। 19वें ओवर में ही गेंदबाज शुभम मिश्रा ने हरनूर को समीर रिजवी के हाथों कैच करवाने में सफलता प्राप्त की। 40 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने संभलकर व धैर्य से खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढाने का काम किया। दोनों बल्लेबाज एक-एक, दो –दो रन लेकर स्ट्रारइक रोटेट करते रहे। बीच बीच में दोनों अच्छे शॉटस भी लगाए जो चौकों में तब्दील होते गए। जसकरन सिंह वीर ने शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया जिसमें उनका साथ कप्तान उदय शरण ने बखूबी दिया। अभी तक के मैचों में अपनी असाधारण गेंदबाजी कर टीम को अंतिम चार तक पहुंचाने में मददगार रहे विपरज निगम मंगलवार को ज्यादा कुछ खास नही कर सके। उनके दसवें और ग्यारवें ओवर में जसकरन ने दो-दो चौके जडे जिससे वह गेंदबाजी करने में थोडा असहज भी रहे। यूपी की ओर से कप्तान अराध्य यादव ने 4 प्रसिद्ध गेंदबाजों को आजमाया जिसमें सबसे सबसे सफल शुभम मिश्रा रहे जिन्होनें पंजाब के एक मात्र बल्ले बाज करने में सफलता प्राप्त की।
जहां यूपी अपना पिछला मैच 7 विकेट से जीत कर आई है। तो, पंजाब ने अपना पिछला मुकाबला एक पारी के अंतराल से जीतकर अपने नाम किया था। हालांकि, दोनों ही टीमें जानती है कि अब सेमीफाइनल हारने वाली टीम को बाहर का रास्ता देखना होगा। इसलिए दोनों ही टीमों की पहली कोशिश यही रहेगी कि पहली पारी में बढ़त हासिल कर फाइनल का रास्ता साफ करें।
मौसम को देखते हुए सुबह का पहला सत्र गेंदबाजों के नाम रहेगा जबकि दूसरे सत्र से पिच बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाएगी।