
संवाददाता
कानपुर। पनकी थानाक्षेत्र में पीआरवी में तैनात मूलरूप से बागपत निवासी सिपाही शुभम की आज रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शुभम शताब्दी नगर में सड़क किनारे पड़े मिले थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद आज सुबह उनकी मौत हो गई।
बागपत रमाला, भूड़पुर गांव निवासी राम किशन सिंह के बेटे 2019 बैच के सिपाही शुभम की कानपुर में पीआरवी में तैनाती थी। वर्तमान समय में उनकी पोस्टिंग पनकी थानाक्षेत्र में थी। शुभम बेहोशी की हालत में बाइक समेत सड़क किनारे मिले थे, राहगीरों ने बाइक में पुलिस लिखा देख पनकी पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार शुभम ने अपने बड़े भाई प्रवीण तोमर को फोन करके बताया था कि उनको सांप ने काट लिया है, जिसका इलाज कराने वह बाइक से अकेले जा रहे हैं। जिसके बाद वह शताब्दी नगर में बेहोश पड़े मिले थे। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। साथी की मौत पर पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।