December 22, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित डॉ.भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, दुग्ध प्रोद्योगिकी महाविद्यालय एवं मत्स्य महाविद्यालय ने संयुक्त रूप से खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 

इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजयी छात्र-छात्राओं को बैंक आफ बडौदा मुख्य शाखा के सहयोग से पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतपाल सिंह, एसपी ग्रामीण और विशिष्ट अतिथि शिशिर कुमार, परियोजना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम एवं संजय  कुमार निरंजन, उप शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा रहे । अतिथियों का स्वागत डा. एन के शर्मा, अधिष्ठाता ने बुके और मोमेंटो देकर किया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजयी छात्र – छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल खेलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने महाविद्यालय द्वारा खेल को प्रोत्साहन दिए जाने पर अधिष्ठाता डॉ. एन के शर्मा को  बधाई दी।

अधिष्ठाता ड. एन के शर्मा ने महाविद्यालय की निरंतर हो रही प्रगति और मिल रहे प्रशासनिक सहयोग के बारे में सभी को अवगत कराया। 

कार्यक्रम के दौरान डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह भदौरिया, डॉ.राजीव सिंह, डॉ. तरुण कुमार माहेश्वरी, इंजीनियर एम ए हुसैन  सहित सभी फैकल्टी और स्टाफ उपस्थित रहा ।