संवाददाता
कानपुर। राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर, कानपुर में एक विशाल रोज़गार एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया।
इस मेले में कानपुर नगर व देश भर से 17 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। भाग लेने वाली प्रमुख बाहरी कंपनियाँ स्वराज इंजन लिमिटेड चंडीगढ़,टेनेको ऑटोमोटिव बावल हरियाणा,फ्लिपकार्ट हरियाणा, टेक्निको इंडस्ट्रीज, हरियाणा, भगवती प्रोडक्ट्स राजस्थान, मिर्ज़ा इंटरनेशनलbउन्नाव, सैलूनलाइन लखनऊ, मदरसन हेल्थ तमिलनाडु, वीनस इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन पलवल रही।कानपुर की स्थानीय कंपनियाँ स्काई स्विच गियर, विशाल इंडस्ट्रीज, शिवम स्प्रिंग्स, इंडस्ट्रियल इंस्ट्रूमेंट्स, टोटल प्रिसिजन,अमर उजाला, ईए 29 मैनेजमेंट, अल्का इंटरप्राइजेज, केटीएल, कल्पतरु आदि मौजूद रहीं।कंपनियों ने रोज़गार एवं अप्रेंटिसशिप दोनों अवसर उपलब्ध कराए।
साक्षात्कार हेतु लगभग 640 अभ्यार्थियों ने मेले में प्रतिभाग किया। लगभग 430 अभ्यार्थियों का चयन रोज़गार व अप्रेंटिसशिप हेतु किया गया।
मेले का शुभारंभ संयुक्त निदेशक आर के मौर्य द्वारा किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को नोडल प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के सफल संचालन में प्लेसमेंट अप्रेंटिस प्रभारी अमित दीक्षित, विवेक शुक्ला व एम आई एस मैनेजर संदीप कुमार की विशेष भूमिका रही।
इस मेले में बिल्हौर आईटीआई प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा संस्थान से कार्यदेशक व अनुदेशक आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।






