March 11, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  बुधवार को होने वाली महाशिवरात्रि को लेकर कानपुर नगर की हर छोटी बडी मन्दिरों में तैयारियां जोरों पर रहीं।माना जा रहा है कि इन मन्दिरों में लाखों श्रद्धालु का शहर के अलग-अगल शिवालयों में भगवान भोलेनाथ मनाने के लिए पहुंचेंगे। शिवभक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए कानपुर में सभी शिव मंदिरों के बाहर पुलिस और प्रशासन की टीमें बड़ी संख्या में मुस्तैद करने की योजना को अमल में लाने पर कार्य किया है। सभी शिव मन्दिरों में इलेक्ट्रॉनिक यंत्र और मैनुअल पुलिसिंग से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। आपातकालीन स्थितियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देश दे दिए गए हैं। शहर के 6 बड़े और प्रमुख मंदिरों पर प्रशासन की खास नजर रहेगी।

शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन किसी पर्व से कम नहीं है। इस दिन लाखों श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर ‘हर हर महादेव’ के नारों के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसको लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने खास प्लान तैयार किया है। इस प्लान के चलते शहर के सभी छोटे और बड़े मंदिरों में भारी संख्या में पुलिस की टीमें तैनात रहेगी शहर के प्रसिद्ध मंदिर जैसे आनंदेश्वर धाम, जागेश्वर मंदिर, खेरेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ धाम, खेरेश्वर मंदिर, खेरेपति मंदिर, वनखण्डेश्वर मंदिर शामिल है. इसके अलावा शहर में तकरीबन सौ ऐसे मंदिर है जो छोटे छोटे स्थानों पर स्थापित हैं।  ऐसे में लाखों भक्तों को व्यवस्थित तरीके से दर्शन कराने और मंदिर के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। शहर और ग्रामीण इलाकों के कुल एक सैकड़ा से अधिक शिवमंदिरों पर कड़ी सुरक्षा के बीच दर्शन होंगे। इसको लेकर शिव मंदिरों की ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। मेटल डिटेक्टर से होकर ही भक्त भोले तक दर्शन करने के लिए पहुंच सकेंगे। 

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी, एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव, एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह समेत ग्वालटोली इंस्पेक्टर के साथ परमट घाट पहुंचे और सुरक्षा के इंतजाम देखे और दिशा निर्देश दिए। परमट चौकी से लगातार मंदिर के अंदर तक मॉनीटरिंग की जाती रहेगी। इस दौरान तकरबीन दो लाख से ऊपर की भक्तों की भीड़ पहुंचने की अनुमान है। इसको लेकर सर्किल के फोर्स के साथ पीएसी तैनात रहेगी।