
आ स. संवाददाता
कानपुर। वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिमों ने काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ते हुए बिल को लेकर विरोध जताया। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य संगठनों के लोग ने काली पट्टी बांधकर इस बिल का विरोध जताने के साथ ही कहा कि केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों को हड़पने के लिए नया बिल ला रही है।
सड़क पर नमाज को लेकर मौलाना के विवादित बयान आने के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर हैं। मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही और लगातार रूट मार्च चलता रहा।
रमजान उल मुबारक का आखिरी जुमा अलविदा छोटी ईद की शक्ल में मनाया जाता है। अलविदा की नमाज को लेकर कानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। नमाज के ठीक एक दिन पहले सड़क पर नमाज को लेकर एक मौलाना ने विवादित बयान दिया, लेकिन दोबारा फिर से अपना संशोधित बयान जारी करके पब्लिक से सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने की अपील की, लेकिन उनके इस बयान के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।
मीडिया से बात करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के फाउंडर मेंबर मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड के लिए बिल ला रही है, इसके विरोध में यह सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है। क्योंकि यह अलविदा जुम्मे की नमाज है, रमजान का महीना खत्म हो रहा है ऐसे में सभी मुस्लिम समुदाय एवं संगठनो की अपील पर शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम समुदाय ने अपना विरोध जाहिर किया।
उधर लोकल इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर कानपुर में जगह-जगह मस्जिदों के बाहर पुलिस अलर्ट रही और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।, साथ ही साथ पुलिस अधिकारियों ने शहर काजी समेत अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण ढंग से जुम्मे की नमाज अदा करने की अपील की थीं।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी और एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर खुद सड़क पर उतरे। भारी फोर्स के साथ डीसीपी सेट्रल और एडीसीपी राजेश श्रीवास्वत ने रूट मार्च कर पब्लिक को सुरक्षा का अहसास दिलाया।
सड़क पर नमाज अदा करने पर रोक के चलते मस्जिदों ने दो बार नमाज अदा की गई। कुछ मस्जिदों ने इसके लिए समय का ऐलान कर दिया था जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं फैले। फिलहाल कानपुर में जुमा की नमाज बेहद शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
नमाज के दौरान लोगों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आवाहन पर वक्फ संसोधन बिल का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की। मुस्लिम संगठनों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।