
संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन का संयोजन डॉ. अंकित त्रिवेदी एवं मयूरी सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें 3 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी एवं 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. शशिकांत त्रिपाठी रहे। उनके साथ फाइन आर्ट्स विभाग से राजकुमार सर एवं रणधीर सर ने विशिष्ट अतिथि तथा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में सहभागिता निभाई।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. त्रिपाठी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति, अनुशासन तथा समर्पण के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देशभक्ति, शौर्य और राष्ट्रीय एकता जैसे विषयों पर रचनात्मक एवं भावनात्मक पोस्टर्स के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी। हर पोस्टर में देश के वीर सैनिकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
प्रथम पुरस्कार तरुण कुशवाहा फाइन आर्ट्स विभाग, द्वितीय पुरस्कार शशांक दुबे फाइन आर्ट्स विभाग और तृतीय पुरस्कार अवनीत मौर्य बी.एस.सी. संयोजन ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि के साथ किया गया।