कानपुर। आगामी भारत व बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार ने बुधवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम के समीप व अन्य स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इसके साथ ही अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ग्रीन पार्क स्टेडियम के अन्दर व बाहर की सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए बुधवार को पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सृष्टि सिंह, निरीक्षक यातायात मध्य जोन मनोज कुमार सिंह और यातायात लाइन प्रभारी अखिलेश शर्मा के साथ पहुंचे और मैच को लेकर संभावित भीड़ और वाहनों के आवागमन तथा पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में विशेष चर्चा की।