October 16, 2025

संवाददाता

कानपुर। शहर में सुबह और शाम के समय ट्रैफिक जाम की समस्या सबसे अधिक रहती है। 
शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा को ऑड-ईवन फॉर्मूले पर चलाया जा सकता है। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग के लिए 400 वालंटियर नियुक्त करने पर भी सहमति बनी।
ट्रेफिक समस्या के कारणों और समाधान पर चर्चा के लिए पुलिस कमिश्नर ने संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध विनोद कुमार सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार, डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार और एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के साथ बैठक की।
कमीशनर को ट्रैफिक अधिकारियों ने बैठक में बताया कि शहर में निर्धारित रूटों पर संचालन के लिए केवल 8 हजार ई-रिक्शा का पंजीकरण हुआ है, जबकि 50 हजार से अधिक ई-रिक्शा सड़कों पर चल रहे हैं। सीपी ने ट्रैफिक स्टाफ को चौराहों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने से पहले ई-रिक्शा और ई-ऑटो को निर्धारित रूटों पर चलाने का प्रयास किया जाएगा। यदि इससे सुधार नहीं होता है, तो फॉर्मूले को सुबह-शाम या दिन के आधार पर सख्ती से लागू किया जाएगा।
ट्रैफिक वालंटियरों को पुलिस की ओर से कई सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें पहचान पत्र, सीटी, छड़ी और रेडियम जैकेट प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, वे पुलिस मेस का लाभ उठा सकेंगे और विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों में आमंत्रित किए जाएंगे।
जाम से प्रभावित कई सड़कों को फिर से वन-वे करने की भी तैयारी है। पूर्व के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों में व्यवस्था लागू की जाएगी। इनमें कल्याणपुर क्रॉसिंग, जीटी रोड क्रॉसिंग, नयागंज, चकेरी क्षेत्र, गोविंदनगर और आर्यनगर सहित अन्य इलाके शामिल हैं।