December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने महाराजपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसिंग व्यवस्था की जानकारी ली, बैरक और रजिस्टरों का निरीक्षण किया तथा थाने की व्यवस्था का जायजा लिया।
कमिश्नर के अचानक पहुंचने से थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई। उन्होंने विवेचकों को निर्देश दिए कि वे सभी विवेचनाओं का समय पर निस्तारण करें और आईजीआरएस पोर्टल पर सही व पारदर्शी रिपोर्ट लगाएं। साथ ही, अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्पक्षता से करें।
उन्होंने थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय को निर्देश दिए कि तहसील प्रशासन के साथ मिलकर थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों से कहा कि फरियादियों से सौम्य व्यवहार रखें और उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें संतुष्ट करें।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर महिला हेल्प डेस्क पर भी पहुंचे और महिला सुरक्षा तथा अपराधों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी लंबित मामलों के निस्तारण में देरी न करें और अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी से अंजाम दें।
पुलिस कमिश्नर ने सख्त हिदायत दी कि कार्य के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने थाना परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, जब्त वाहनों के रखरखाव और बैरक की स्थिति का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
साफ-सफाई और कार्यप्रणाली से संतुष्ट होकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को बधाई दी और निर्देश दिए कि थाने की व्यवस्था इसी तरह सुचारू और अनुशासित बनी रहनी चाहिए।