February 6, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
कानपुर के कठुई गांव निवासी फौजी के बुजुर्ग पिता का शव सूखे कुएं में पड़ा मिला था। इस मामले में बेटे की शिकायत पर पुलिस ने गांव के पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

शव की पुलिस के द्वारा फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बुजुर्ग के गिरने से सिर व हाथ-पैर में चोट लगने से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस इस घटना को एक हादसा मान रही थी।
लेकिन मृतक के परिजन हत्या का मुकदमा लिखे जाने का लगातार दबाव बना रहे थे। मृतक सरोज कुशवाहा के बड़े बेटे की तहरीर पर गांव के दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
कठुई गांव निवासी ओमजी कुशवाहा सीमा सुरक्षा बल में हेड कॉन्स्टेबल पद पर वाराणसी में तैनात हैं। बीते तीन दिसंबर की सुबह कठुई व टेहड़ापुरवा गांव के बीच सड़क किनारे स्थित पांच फीट गहरे सूखे कुएं में उनके बुजुर्ग पिता 65 वर्षीय सरोज कुशवाहा का लहूलुहान शव पड़ा मिला था।