August 7, 2025

संवाददाता

कानपुर।  चौबेपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को चोरी के डीजल के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मरियानी गांव के पास हाईवे पर बैरिकेडिंग करके संदिग्ध कार को रोका।
कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 395 लीटर अवैध डीजल बरामद किया। 

पकड़ा गया युवक सहजल कुशवाहा उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के भिखारी पुर गांव का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, सहजल चोरी का डीजल और पेट्रोल बेचने का काम करता है। वह इससे पहले भी डीजल चोरी के एक मामले में पनकी पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है।
थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि कार से 395 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।