January 20, 2026

कानपुर। ऑन लाइन बुकिंग सामान सप्लाई करने वाली कम्पनी के डिलीवरी मैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्ता की है। डिलीवरी मैन पर असली सामान निकालकर कार्टन पर नकली सामान रखकर घरों और कार्यालयों में डिलीवरी करने  का आरोप सही पाया गया। मुखबिर की सूचना पर सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को एक शातिर डिलीवरी मैन  को नंगला विश्रामपुर गांव के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता पायी।  पुलिस टीम ने उसके कब्जे अमेजॉन कम्पनी के कार्टन से चोरी हुए प्लास्टिक के 18 पैकेट में भरे भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के न्यूआजाद नगर सतवारी रोड निवासी नितेश कुमार पुत्र बाबूराम है। इसके खिलाफ धारा 316 /3 भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नितेश कुमार को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 18 प्लास्टिक की बोरियां में आर ओ 4, डाग बैग- 17, 3 रेड चीफ शूज , 4 रेड चीफ की शर्टस- 41, 5. क्रक्स चप्पलें 05 जोडी,  मोजे- 280 जोडे, चाकू कटर – 84, सीलिंग फैन- 02, 9. चमड़े के  बिग बूट- 3, समेत कई मंहगे सामान बरामद किये हैं। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अमेज़ान कम्पनी का सामान लेकर पहुंचाने जा रहा था, लेकिन कम्पनी का सामान बदलकर उसमें नकली सामान रख कर सप्लाई करता था। असली सामान अपने घर रख लेता था। इसकी शिकायत मिलने पर अमेज़ान कम्पनी के अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Related News