December 27, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। यूपी के तेज गेंदबाज और आईपीएल खिलाड़ी अंकित राजपूत ने क्रिकेट में लंबी छलांग लगाई है। यूपी क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अब वह कैरेबियन लीग में राजस्थान किंग्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
उन्होंने हाल ही में यूपी क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करते हुए बड़ा झटका दिया था। उन्होंने कहा था कि ये मेरा व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन क्रिकेट से दूरी नहीं बना पाउंगा। क्योंकि इससे मुझे बहुत प्यार है।
अपनी गेंदबाजी की दम पर अंकित राजपूत ने 14 साल का समय यूपी क्रिकेट को दिया है। अंकित रणजी सीनियर टीम के साथ ही इंडिया ए, इंडिया इमर्जिंग, इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू, इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन तथा रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
अब वह वैश्विक स्तर पर जलवा दिखाने को तैयार है। फटाफट क्रिकेट में वह 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार है। अंकित चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रायल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से आईपीएल के मैच खेल चुके हैं।
अंकित कैरेबियन लीग में अब मार्च में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। कैरेबियन लीग में वह राजस्थान किंग्स की टीम से खेलेंगे। इस लीग में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
लीग में डेविड वार्नर, क्रिस लायन, एड्यू टाय, जेसन राय, डेविड मलान, रवि बोपारा, जहीर खान, एलेक्स हेल्स, इमरान खान, जानी बेयरस्टो, ब्रैडन मैकुलम जैसे क्रिकेटर  हिस्सा ले रहे हैं।
अंकित राजपूत ने अपने कैरियर में 80 प्रथम श्रेणी मैचो  में 248, लिस्ट ए के 50 मैचो में 71 और 87 टी-20 मैचो  में 105 विकेट हासिल कर चुके हैं। लंबे समय तक उप्र रणजी टीम की कप्तानी करने वाले अंकित यूपी टी-20 लीग में कानपुर सुपर स्टार की कप्तानी भी रह चुके हैं।
संन्यास की घोषणा के आठवें दिन ही अंकित ने वैश्विक क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। सबसे खास बात यह रही कि अंकित को दिग्गजों के बीच इस नीलामी में ए ग्रेड मिला है।