February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  घाटमपुर की एक युवती ने स्थानीय युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, आरोपी शाश्वत ने शादी का वादा करके एक साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी ने साफ मना कर दिया, और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार देगा।

जहां एक तरफ युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शोषण किया और बाद में न केवल शादी से इनकार किया बल्कि धमकियां भी दीं। 

पीड़िता न्याय की मांग को लेकर अब पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास पहुंची है। पीड़िता ने पहले घाटमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस जांच के नाम पर मामले को टाल रही थी। 

इसके बाद उसने घाटमपुर एसीपी कार्यालय का रुख किया। एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।