May 6, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में धांधली की जांच शुरू हो गई है। जिस अभ्यर्थी को अंडर हाईट होने के बाद भी पास करने का दावा करते हुए शिकायत की गई है, उसे फिजिकल और मेडिकल परीक्षण के लिए दोबारा बुलाया गया है। इसके साथ ही भर्ती बोर्ड में शामिल पुलिस अफसरों के भी बयान दर्ज होंगे। जल्द ही कमेटी अपनी जांच पूरी करेगी।
पुलिस भर्ती में धांधली का आरोप सामने आने के मामले का अफसरों ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। जांच कर रही एडीसीपी क्राइम अंजली विश्वकर्मा ने कहा कि जल्द ही जिस युवक को अंडर हाईट होने के बाद भी फिजिकली फिट होने का दावा किया गया है, उसे फिजिकली जांच के लिए दोबारा बुलाया है।
इसके साथ ही फिजिकल टेस्ट कमेटी में शामिल पुलिस अफसरों के भी बयान दर्ज होंगे। इसमें पीटीई से लेकर भर्ती बोर्ड में शामिल अफसरों पर धांधली का आरोप लगा है। क्यों कि अंडर हाईट व्यक्ति को पास करने का काम किसी एक व्यक्ति नहीं बल्कि भर्ती बोर्ड में शामिल पूरी टीम ही कर सकती है।
जांच पूरी होने के बाद एडीसीपी क्राइम अपनी रिपोर्ट पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अफसर आईपीएस आशीष श्रीवास्तव और पुलिस कमिश्नर को सौंपेंगी। एडीसीपी क्राइम की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही दोषी पुलिस अफसरों पर एक्शन होगा।
कानपुर की 37वीं बटालियन पीएसी में पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट चल रहा है। यहां पर महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और दौड़ कराई जा रही है। भर्ती में शामिल होने आए एक अभ्यर्थी ने मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है।
आरोप है कि शिवम नाम के एक लड़के ने  अंडर हाईट होने के बाद भी 1.20 लाख रुपए देकर खुद को फिजिकली फिट करा लिया है। 

इस धांधली की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रभारी आईपीएस आशीष श्रीवास्तव ने जांच बैठा दी है।