January 20, 2026

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर नए साल के मौके पर जल्द ही नए कोर्स की शुरुआत करने जा रहा है। अब विद्यार्थियों को पर्सनालिटी डेवलेपमेंट और स्टार्टअप डेवलेपमेंट कोर्स में प्रवेश मिलने का मौका मिलेगा।
नए सत्र से शुरू होने वाले इन कोर्स में संस्थान के छात्र-छात्राओं के अलावा बाहरी विद्यार्थी और प्रोफेशनल्स लोग भी इस कोर्स को कर सकते हैं। एचबीटीयू के एचबीटीयू-टीबीआई कोर्स की मदद से इसी सत्र से दोनों शार्ट टर्म कोर्स की शुरुआत की जाएगी।
विश्वविद्यालय में पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स में कम्यूनिकेशन स्किल्स, इमोशनल इंटेलीजेंस, लीडरशिप डेवलपमेंट, इंटरपर्सनल स्किल्स सहित अन्य कोर्स शामिल होंगे। प्रोग्राम को इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार डिजाइन भी किया गया है।
स्टार्टअप सिस्टम की बारीकियों को समझने के लिए स्टार्टअप डेवलेपमेंट कोर्स की शुरुआत की गई है। भविष्य में स्टार्टअप शुरू करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए ये कोर्स काफी फायदेमंद साबित होगा। इसमें लोगों को स्टार्टअप की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा।
पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स एक से छह महीने का होगा। एक महीने के कोर्स में 10 व छह महीने के कोर्स में 120 ट्रेनिंग सेशन शामिल होंगे। यह ऑफलाइन कोर्स होगा, जिसकी कक्षाएं शाम तीन से छह बजे तक विश्वविद्यालय में लगेंगी।
यह स्टार्टअप कोर्स छह महीने का है। इसमें तीन महीने की ट्रेनिंग और तीन महीने का प्रोजेक्ट वर्क होगा। 

डीन एकेडमिक्स प्रो. ललित कुमार सिंह ने बताया कि नए सत्र से इसकी शुरुआत की जाएगी। आजकल शार्ट टर्म कोर्स की डिमांड ज्यादा हो गई है। इसको देखते हुए विश्वविद्यालय ने भी इसे शुरू किया है। 

Related News