October 15, 2025

संवाददाता
कानपुर।
नगर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा–2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा–2025 का आयोजन किया गया।
परीक्षा के सुचारू, नकलविहीन एवं पारदर्शी संचालन को लेकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सह-केंद्र व्यवस्थापक और निगरानी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि परीक्षा को पूर्ण सुचिता, गोपनीयता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा था कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने सभी केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, बिजली और पेयजल की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया था।
जनपद में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कुल 39 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई, प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चली।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 39 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 39 सह-केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए थे। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत अंतरिक्षक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई थी।